साइबर ठगों ने दो युवतियों से उड़ाए 1.05 लाख:मुजफ्फरनगर में एक से जनसेवा केंद्र के बहाने तो दूसरी से पिता का दोस्त बनकर ठगे पैसे
मुजफ्फरनगर में साइबर ठगों ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवतियों को निशाना बनाया। पहली घटना छपार थाना क्षेत्र की है, जहां बसेड़ा गांव निवासी रूबल कुमारी की बहन रविता कुमारी के खाते से ₹50,600 निकाल लिए गए। रूबल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविता ने 19 अप्रैल को भोपा क्षेत्र के विनीत कुमार के जनसेवा केंद्र से 5 हजार रुपए निकाले थे। इसके बाद 29 अप्रैल से 5 अगस्त के बीच खाते से आठ बार ट्रांजैक्शन कर ठगों ने ₹50,600 उड़ा लिए।छपार थाना प्रभारी मोहित कुमार ने बताया कि युवती की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पिता का दोस्त बनकर की ठगी दूसरी घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रेमपुरी की है। यहां सुधीर कुमार गर्ग की बेटी अवंति गर्ग के मोबाइल पर 8 अक्टूबर को एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को अवंति के पिता का दोस्त बताया और कहा कि वह उसके खाते में ₹20,000 भेजना चाहता है।अवंति ने यह सोचकर कि कॉल किसी ऑफिस सहयोगी का है, अपनी बैंक जानकारी व्हाट्सएप पर साझा कर दी। थोड़ी देर बाद उसके फोन पर दो ट्रांजैक्शन के संदेश आए और ₹55,000 की रकम तीन बार में खाते से गायब हो गई। साइबर ठगों की तलाश में जुटी पुलिस पीड़िता ने घटना की सूचना साइबर क्राइम थाना और कोतवाली पुलिस दोनों को दी।एसएचओ कोतवाली नगर उमेश रोरिया ने बताया कि शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस साइबर टीम की मदद से कॉल डिटेल और बैंक ट्रांजैक्शन का विश्लेषण कर रही है।दोनों मामलों को लेकर स्थानीय लोगों ने जनसेवा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था और सत्यापन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/C9jSXWH
Leave a Reply