साइबर अपराध का शिकार हुई बहनें:अश्लील मैसेज और धमकियों से परेशान छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, पिता ने साइबर थाने में की शिकायत

जैदपुर में एक परिवार साइबर अपराध का शिकार हो गया है। एक अज्ञात व्यक्ति सोशल मीडिया के जरिए दो सगी बहनों को लगातार परेशान कर रहा है। आरोपी बहनों को अश्लील मैसेज भेजकर ब्लैकमेल कर रहा है। छोटी बहन को धमकी दी जा रही है कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो बड़ी बहन की शादी तुड़वा देगा। इस वजह से डर के मारे छोटी बहन ने कॉलेज जाना बंद कर दिया है। आरोपी ने दोनों बहनों की फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर अश्लील कंटेंट पोस्ट करना शुरू कर दिया है। पीड़ित परिवार के मुताबिक आरोपी सिर्फ बहनों को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार को निशाना बना रहा है। वह परिवार के अन्य सदस्यों और रिश्तेदारों को भी अश्लील मैसेज और वीडियो भेज रहा है। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। पीड़ित पिता ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी का जल्द पता लगाया जाएगा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर