सांसद साक्षी महाराज ने अधिकारियों को लगाई फटकार:फ्लोराइड टंकियों को शोपीस बताया, चालू करने के दिए निर्देश
उन्नाव के विकास भवन सभागार में बुधवार को आयोजित दिशा की बैठक में सांसद साक्षी महाराज ने अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त की। सांसद ने कहा कि फ्लोराइड प्रभावित क्षेत्रों में करोड़ों रुपये की लागत से बनी पानी की टंकियां अब शोपीस बनकर रह गई हैं। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने पेयजल आपूर्ति में खामियों पर आपत्ति जताई थी। सांसद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब जनता को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा है, तो इन योजनाओं का उद्देश्य ही विफल हो जाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सांसद ने जल निगम और पंचायतीराज विभाग से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए। बैठक में गौशालाओं की बदहाल व्यवस्था और प्रधानमंत्री शहरी योजना के अधूरे कार्यों को लेकर भी जनप्रतिनिधियों ने सवाल उठाए। सांसद ने कहा कि सरकार की मंशा जनता के कल्याण की है, लेकिन विभागीय अधिकारी सुस्त रवैये से काम कर रहे हैं। इस बैठक में जिलाधिकारी गौरांग राठी, मुख्य विकास अधिकारी कृति राज, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सांसद ने आश्वासन दिया कि जनप्रतिनिधियों के सुझावों को गंभीरता से लिया जाएगा और जो योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं, उनकी व्यक्तिगत रूप से समीक्षा की जाएगी। दिशा बैठक के बाद सांसद साक्षी महाराज निराला प्रेक्षागृह पहुंचे। यहां उन्होंने स्वदेशी ट्रेड फेयर मेले का भव्य शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन कर मेले का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। इस मेले में देशभर से आए कारीगरों और उद्योगपतियों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। इनमें हस्तनिर्मित वस्तुएं, पारंपरिक परिधान, आभूषण और घरेलू उपयोग की वस्तुएं प्रमुख रूप से शामिल थीं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद साक्षी महाराज ने विपक्ष पर भी तीखा प्रहार किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BpS8RUa
Leave a Reply