सांथा विकास खंड में व्यक्ति की पिटाई:दबंगों ने लात-घूसों से पिटा, वीडियो आया सामने

सांथा के विकासखंड परिसर में बुधवार को एक व्यक्ति की पिटाई कर दी गई। बेलहर थाना क्षेत्र के गोईठहा गांव निवासी बदरुद्दीन ने एक व्यक्ति पर फर्जी दस्तावेजों से दो शौचालय लेने की शिकायत की थी। बदरुद्दीन के अनुसार, उन्हें ब्लॉक के एडीओ पंचायत मोइनुद्दीन सिद्दकी ने बुलाया था। जब वह ब्लॉक परिसर पहुंचे, तब विपक्षी जितेंद्र कुमार ने पीछे से हमला कर दिया। उन्हें लात-घूंसों और चप्पल से पीटा गया। आरोपी ने शिकायत वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान शिकायतकर्ता की मोटरसाइकिल भी तोड़ दी गई। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एडीओ पंचायत मोईनुद्दीन सिद्दकी का कहना है कि वह मीटिंग में थे और शिकायतकर्ता को नहीं पहचानते। बेलहर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि तहरीर मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर