सांड की टक्कर से बाइक सवार की मौत:जलालाबाद में दो लोग घायल, तेरहवीं से लौट रहे थे सभी

शाहजहांपुर के जलालाबाद-शाहजहांपुर मार्ग पर कलेक्टरगंज के पास बुधवार शाम एक सड़क हादसे में 60 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई। सांड से बाइक की टक्कर में यह हादसा हुआ, जिसमें दो अन्य लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान कूरे बंडा गांव निवासी लाला राम पुत्र बनवारी के रूप में हुई है। हादसे में कूरे बंडा निवासी उधम पाल और बृजकिशोर घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर ले जाया गया। डॉक्टरों ने लाला राम को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार, तीनों ग्रामीण बुधवार शाम गांव ककरा में पूर्व प्रधान राम लडैते के घर तेरहवीं की दावत खाकर मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। मोटरसाइकिल उधम पाल चला रहे थे। कलेक्टरगंज के पास अचानक एक सांड डिवाइडर से कूदकर उनकी मोटरसाइकिल के सामने आ गया, जिससे बाइक फिसलकर पलट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शाहजहांपुर भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि लाला राम की पत्नी का दो साल पहले सांप के काटने से निधन हो गया था। उनके चार पुत्र हैं: रामसागर, राजवीर, सुरजीत और आनेश।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7lTJn8e