सहारनपुर में 17 घंटे बाद फिर एक ओर मुठभेड़:एक बदमाश के पैर में लगी गोली, एक फरार, पुलिस की थी फायरिंग

सहारनपुर में 17 घंटे बाद बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दी। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस को काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। मामला थाना नकुड़ की अंबेहटा चौकी क्षेत्र का है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना नकुड़ पुलिस अंबेहटा कस्बे में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन युवकों ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल बदमाश की पहचान अहद पुत्र जिंदा निवासी मोहल्ला किला, अंबेहटा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अहद शातिर अपराधी है और उस पर नकुड़ थाने में लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस फरार बदमाश की तलाश में ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घायल बदमाश से पूछताछ के बाद उसके अन्य साथियों और आपराधिक नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OZTeQ2v