सहारनपुर में सांसद चंद्रशेखर आजाद नजरबंद:मेरठ जेल में महासचिव से मिलने की अनुमति नहीं, कार्यकर्ता एकजुट

सहारनपुर के छुटमलपुर में भीम आर्मी चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को गुरुवार सुबह पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। वह मेरठ जेल में बंद अपनी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट रविंद्र भाटी से मिलने जा रहे थे। थाना फतेहपुर प्रभारी विनय शर्मा पुलिस बल के साथ उनके आवास पहुंचे। उन्होंने आजाद को बाहर जाने से रोक दिया। आज़ाद समाज पार्टी ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश सरकार महापुरुषों के सम्मान को लेकर मेरठ में हो रहे कार्यक्रम से बौखला गई है। इसी कारण एड. रविंद्र भाटी और उनके साथियों को दादरी-मंडोरा क्षेत्र से हिरासत में लेकर देर रात जेल भेज दिया गया। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह कार्रवाई लोकतंत्र का खुला अपमान है और बहुजन व गुर्जर समाज की आवाज़ दबाने की साज़िश है। चंद्रशेखर आज़ाद के हाउस अरेस्ट की खबर फैलते ही सहारनपुर और आसपास के क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं में गुस्सा भड़क गया। भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता आजाद के साथ डिटेन होने के लिए उनके आवास की ओर कूच करने लगे। पार्टी ने साफ कहा है कि जब तक झूठे मुकदमे वापस नहीं लिए जाते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। नेताओं ने चेतावनी दी कि यह अन्याय बहुजन समाज कभी नहीं भूलेगा और लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ सड़कों से लेकर संसद तक डटकर मुकाबला किया जाएगा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर