सहारनपुर में मुठभेड़ में गोकशी करने वाला गिरफ्तार:पुलिस को मिली थी सूचना, पकड़ने पहुंची तो फायरिंग करके भागने लगा

सहारनपुर पुलिस ने गौकशी के वांछित आरोपी दिलशाद उर्फ कल्लू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार देर रात चिलकाना थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ दिन पहले सलीरी के जंगल में हुई गौकशी की घटना में शामिल दो आरोपी नल्हेड़ा चौराहे से डंपिंग ग्राउंड की ओर घूम रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो संदिग्ध पुलिस की गाड़ी देखते ही भागने लगे। पीछा करने पर एक आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। घेराबंदी कर पुलिस ने दिलशाद उर्फ कल्लू पुत्र जाहिद निवासी चौरा खुर्द, थाना चिलकाना को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस फरार साथी की तलाश में जंगल में कॉम्बिंग अभियान चला रही है। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी दिलशाद ने कबूल किया कि वह और उसके साथी आवारा पशुओं को पकड़कर सुनसान जगह ले जाकर उनका कटान करते थे और मांस को आसपास के गांवों में बेचते थे। उसने यह भी स्वीकार किया कि 4 अक्टूबर को हुई गौकशी की वारदात में वह और उसके साथी शामिल थे। उस समय पुलिस की दबिश के दौरान उसका एक साथी गिरफ्तार हुआ था, जबकि वह फायरिंग कर भाग निकला था। पुलिस के अनुसार, आरोपी दिलशाद एक शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ सहारनपुर सहित अन्य जिलों में गौकशी, पशु क्रूरता अधिनियम, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसी धाराओं में करीब 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ थाना चिलकाना में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक हरेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक अंकित कुमार, कांस्टेबल अनुज राणा और अमित कुमार शामिल थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QGRynNz