सहारनपुर में बेटे ने बुजुर्ग मां को पीट-पीटकर मार डाला:15 दिन पहले बिहार से लाया था बहू, नाराज हो चली गई थी, मां का सिर दीवार में लगने से हुई मौत
सहारनपुर में एक युवक ने अपनी बुजुर्ग मां को पीट-पीटकर मार डाला। 15 दिन पहले बिहार से शादी कर पत्नी को लेकर आया था। लेकिन पत्नी के वापस चले जाने से नाराज हो गया। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम पहुंची। फोरेंसिक टीम ने सैंपल उठाए है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उधर, पुलिस ने युवक को अरेस्ट कर लिया है और पूछताछ कर रही है। मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र की निर्भय पुरम कॉलोनी गेट नंबर चार का रहने वाला अक्षय की 15 दिन पहले बिहार से शादी कर पत्नी को लाया था। शनिवार को परिवार में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना बढ़ा कि पत्नी घर छोड़कर चली गई। इससे अक्षय परिवार वालों से नाराज हो गया। गुस्से में मां आशा (55) से लड़ने लगा। देखते ही देखते बेटा और मां के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि बेटे ने मां पर हाथ उठा दिया। मां को बुरी तरह से पीटा। काफी देर तक मां को मारता रहा। सिर को दीवार में मारने से मां की मौत हो गई। पता लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। हर कोई जानना चाहता था कि बेटे ने अपनी मां को क्यों मार दिया। इसी कौन सी वजह रही कि परिवार में क्लेश हुआ। परिवार ने अन्य सदस्य भी घर पहुंचे। पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल की। मौके से युवक को अरेस्ट कर लिया। पुलिस नशे में वारदात को अंजाम देने के बिंदु पर भी जांच में लगी है। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में नशे की बात सामने आ रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9bSL4kj
Leave a Reply