सहारनपुर में बुजुर्ग को जान से मारने की धमकी:भूमाफिया पर जमीन हड़पने और धमकाने का आरोप
सहारनपुर के जनकपुरी थाना क्षेत्र निवासी 80 वर्षीय बीर सिंह कुंडलीवाल ने एसएसपी को शिकायत पत्र दिया है। उन्होंने एक भूमाफिया और उसके साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि उनकी खरीदी हुई जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है और विरोध करने पर उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। बीर सिंह सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी जूनियर हाईस्कूल, गांव नागल माफी के प्रबंधक हैं। उन्होंने वर्ष 2010 में इंटर कॉलेज खोलने के उद्देश्य से यह जमीन खरीदी थी। उनका आरोप है कि एक व्यक्ति ने इस जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। बीर सिंह ने यह भी बताया कि आरोपी ने इलाके में दबंगई के दम पर गरीब तबके की कई अन्य जमीनें भी हथिया ली हैं और बिना अनुमति के एक अवैध वाटर पार्क चला रहा है। बीर सिंह के अनुसार, उन्होंने इस मामले की शिकायत पहले भी अधिकारियों से की थी। 21 सितंबर को सीओ बेहट के सामने उनके बयान दर्ज होने के बाद, आरोपी ने उन्हें फोन पर जातिसूचक अभद्र टिप्पणी की। साथ ही, उन्हें पत्रकारिता खत्म करने और जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसके बाद 24 सितंबर को बीर सिंह अपने ड्राइवर तनवीर और परिचित प्रियांकू के साथ खेत पर गए थे। तभी आरोपी अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और पिस्टल तानकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों के बीच-बचाव के कारण बीर सिंह की जान बच सकी। बीर सिंह ने बताया कि उन्होंने इस घटना की सूचना थाने में दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने एसएसपी से मांग की है कि आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनकी जानमाल की सुरक्षा की जाए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KlQZNFw
Leave a Reply