सहारनपुर में बुजुर्ग की हत्या करने वाला आरोपी अरेस्ट:बोला-जमीन की गलत पैमाइश करने पर हुआ था झगड़ा
सहारनपुर में 19 सितंबर को बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने फरार आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। जमीन की पैमाइश को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। जिस कारण आरोपी ने बुजुर्ग की धारदार हथियार से गर्दन और छाती पर वार कर हत्या कर दी थी। मामला थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र का है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव जंधेड़ा समसपुर के रहने वाले मृतक शाहदीन के बेटे कौशर तहरीर देकर आरोपी अनुज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि आरोपी अनुज ने उनके पिता शाहदीन की गर्दन और छाती पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। मौके पर ही शाहदीन की मौत हो गई थी। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार, पुलिस टीम ने आरोपी अनुज पुत्र शिवचरण निवासी ग्राम चंदनपुर रेलवे अंडरपास रजवाहा से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे व निशादेही से घटना में प्रयुक्त एक धारदार दांव, एक सैमसंग मोबाइल फोन, दो जमीन नापने के फीते, एक रजिस्टर, दो छोटी डायरी, एक जोड़ी काले रंग के दस्ताने और एक बाइक बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी अनुज ने बताया कि मृतक शाहदीन ने उसकी जमीन की गलत पैमाइश कर दी थी। वह बार-बार शाहदीन से दोबारा पैमाइश कराने की बात कहता था, लेकिन शाहदीन टालमटोल करता रहा। उसकी जमीन का हिस्सा गांव के सर्वेश कुमार को दिला दिया। इसी रंजिश के चलते उसने शाहदीन की हत्या की। पढ़िए…ये था पूरा मामला थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के ग्राम जंधेड़ा समसपुर में शुक्रवार को शहदीन (60) का शव गांव से दो किलोमीटर दूर चंदपुर के जंगल में एक नाले में पड़ा मिला था। शहदीन के शरीर पर घाव के निशान थे। परिजनों के अनुसार, शहदीन जमीन नापने का काम करते थे। गांव और आसपास के लोग अपनी जमीन नपवाने के लिए अकसर उन्हीं के पास जाते थे। आरोप है कि सहदीन की हत्या उनके ही गांव के अनुज ने की है। अनुज नशे का आदी है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply