सहारनपुर में बीट पुलिसिंग में लापरवाही:2 पुलिसकर्मी निलंबित, एसएसपी ने कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं
सहारनपुर में पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने थाना नानौता के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मुख्य आरक्षी योगेश कुमार और आरक्षी मोहित कुमार ने अपने बीट क्षेत्र में रहने वाले अपराधियों का सत्यापन नहीं कराया था। बीट सिस्टम पुलिसिंग का मुख्य काम अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखना और उनकी नियमित जांच करना है। दोनों पुलिसकर्मियों ने न तो क्षेत्र के शातिर नकबजन और लुटेरों का सत्यापन किया और न ही बीट सूचना दर्ज की। एसएसपी ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि बीट स्तर पर अपराधियों और असामाजिक तत्वों का नियमित सत्यापन किया जाए। एसएसपी का कहना है कि बीट पुलिसिंग अपराध नियंत्रण की रीढ़ है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। एसएसपी का स्पष्ट संदेश है कि बीट ड्यूटी में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों को जवाबदेह बनाया जाएगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply