सहारनपुर में फंदे पर लटका मिला छात्र का शव:कक्षा-7 में पढ़ता था, स्कूल से आकर खाना खाया, खेत से घास लाया और पतंग भी उड़ाई

सहारनपुर के मुजफ्फराबाद में शुक्रवार शाम कक्षा-7 में पढ़ने वाला आदित्य (12) अपने घर की दूसरी मंजिल पर कमरे में फंदे पर लटका मिला। परिजन छात्र को खूंटी से उतारकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस और फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने सैंपल उठाए है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला थाना फतेहपुर क्षेत्र कहा है। परिजनों के अनुसार, आदित्य शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे स्कूल से घर लौटा था। खाना खाने के बाद वह खेत से घास लेने गया और वापस आकर पतंग भी उड़ाई। शाम करीब पांच बजे के बाद वह अचानक नजर नहीं आया। लगभग साढ़े छह बजे जब पिता बीनू घर लौटे तो उन्होंने बेटे के बारे में पूछा। तलाश करते हुए वे दूसरी मंजिल पर पहुंचे तो देखा कि आदित्य कमरे में खूंटी से बने फंदे पर लटका हुआ था। आनन-फानन में उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसएसआई भूपेंद्र शर्मा और फारेंसिक टीम पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल की छुट्टी के बाद आदित्य की गेट पर अपने किसी सहपाठी से मारपीट भी हुई थी। आदित्य तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय मर्ज में कक्षा-7 का छात्र था। प्रधानाध्यापिका अनिता सैनी ने बताया कि आदित्य पढ़ाई में मेधावी था। एसपी देहात सागर जैन ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर