सहारनपुर में प्रीमियर लीग की शुरुआत:स्मैशर्स ने सुपर किंग्स को 71 रनों से हराया, मो.अजमल चुने गए मैन ऑफ द मैच
सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी और शाश्वत क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित प्रीमियर लीग का शानदार आगाज हुआ। इस लीग का उद्घाटन सीडीओ सुमित राजेश महाजन ने किया। उद्घाटन समारोह में प्रज्ञान स्थली स्कूल के अध्यापकों ने संगीत प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। लीग के पहले मुकाबले में जेवी जैन डिग्री कॉलेज के क्रीड़ा स्थल पर सहारनपुर स्मैशर्स और सहारनपुर सुपर किंग्स आमने-सामने हुए। टॉस जीतकर स्मैशर्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 232 रन बनाए। बल्लेबाजी में अजमल ने 57, अभिनव ने 46 और अक्षत ने 34 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में सुपर किंग्स की ओर से काशिफ ने 3 विकेट, जबकि नोमान और जैद ने 2-2 तथा विराज सैनी ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 161 रन पर ऑल आउट हो गई और मुकाबला 71 रनों से हार गई। सुपर किंग्स की ओर से बल्लेबाजी में अशाब ने 64 और रुद्रांश ने 24 रन बनाए। गेंदबाजी में स्मैशर्स की ओर से सुल्तान ने 3 विकेट, जबकि रेहान और अजमल ने 2-2 विकेट झटके। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मो.अजमल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सीडीओ सुमित राजेश महाजन, अमर गुप्ता, परविंदर सिंह, पाली कालरा, विनय जैन (बिन्नी), राहुल शर्मा, सूरज सचदेवा, कमल सचदेवा, जयराम गौतम, अवनीश सैनी, अमित सैनी, राहुल कालरा, मो. फरीद, फैयाज आलम, महेश शर्मा, अवनीश मंडोलिया, राजीव गोयल, रणधीर कपूर, अर्जुन सिंह, आयुष चौधरी, राव मुजीब, तनवीर खान, रोहित, अक्षय चौहान मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ycNPCrt
Leave a Reply