सहारनपुर में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़; 2 घायल:पुलिस के गोदाम में घुसते ही आरोपी बोले- गोली मारो
सहारनपुर में शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें पशु कटान के अवैध कारोबार में शामिल 2 आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। साथ ही मौके से अवैध असलहा, कारतूस, भारी मात्रा में मांस और पशु कटान के उपकरण बरामद किए गए हैं। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया-पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नदीम कॉलोनी कमेला रोड पर इरफान उर्फ फाना के गोदाम में अवैध रूप से पशु कटान किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही पुलिस टीम ने गोदाम में जाने करने की कोशिश की, वहां मौजूद 4 लोगों ने पुलिस को देखकर चिल्लाया कि पुलिस आ गई है, गोली मारो। इसी दौरान 1 आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
ऐसे में पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस ने घेराबंदी की और 2 आरोपियों को मौके से दबोच लिया, जबकि उनके 2 साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इरफान उर्फ फाना और शकील के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 1 देसी तमंचा 12 बोर, एक खोखा कारतूस (नाल में फंसा हुआ), एक रिक्शा बरामद की हैं। रिक्शा में पशु के अवशेष, दो सिर और लगभग 200 किलो मांस, पशु कटान के उपकरण (चार छुरे, एक तसला, एक कुल्हाड़ी, एक आरी, एक पतली लोहे की रेती और तीन रस्सियां) थीं। आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/N3B2zwl
Leave a Reply