सहारनपुर में तीन चोर गिरफ्तार:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सोलर पैनल और दुकान से नकदी समेत कई सामान बरामद
सहारनपुर की थाना गागलहेड़ी पुलिस ने सोमवार को तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल बरामद किया है। इनमें 2 सोलर प्लेट, 2 मोबाइल फोन, एक जोड़ी पायल, एक झुमका, 9 बीड़ी के पैकेट, 11 पैकेट सिगरेट और 2195 रुपये शामिल हैं। सीओ प्रिया यादव के अनुसार, थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में तीन अलग-अलग जगहों पर चोरी हुई थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली से 2 किलोवाट की सोलर प्लेट चोरी हुई थी। ग्राम सम्भलहेड़ी से सोने-चांदी के गहने और मोबाइल फोन गायब हुए थे। गागलहेड़ी कस्बे की एक दुकान से बीड़ी-सिगरेट और नकदी चोरी हुई थी। थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तिवाया रोड से तीनों चोरों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में नीरज शर्मा, विजयपाल और नाथीराम शामिल हैं। नीरज खेडा पुंडीर का रहने वाला है। विजयपाल और नाथीराम बढेडी गूगु, थाना फतेहपुर के निवासी हैं। पूछताछ में पता चला कि नीरज शर्मा पर पहले भी चोरी का मुकदमा दर्ज है। विजयपाल पर अपहरण और लूट के मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार, उपनिरीक्षक देवकरण शर्मा, हैडकांस्टेबल सुरेंद्र, सुनील कुमार, राकेश राणा और कांस्टेबल रविंद्र की टीम शामिल थी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply