सहारनपुर में डोमिनोज फूड पॉइंट में फटा एसी:दमकल की टीम ने पहुंचकर किया काबू, कोई हताहत नहीं
सहारनपुर के डोमिनोज फूड पॉइंट में अचानक से एसी फटने से अफरातफरी मच गई। फूड पॉइंट में बैठे कर्मचारी भागकर बिल्डिंग से बाहर निकले। मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची है। जिसमें समय पर सब काबू कर लिया। थाना सदर बाजार क्षेत्र के दिल्ली रोड पर डोमिनोज फूड पॉइंट है। दोपहर 12 बजे कर्मचारी फूड डिलीवरी के पहुंचे हुए था। फूड सप्लाई करने वाले खाने का सामान पैक करा रहे थे। तभी अचानक से तेज आवाज के साथ एसी फट गया। डोमिनोज सेंटर में धुआं–धुआं हो गया। सभी कर्मचारी बाहर की ओर भागने लगे और सड़क पर आकर खड़े हो गए। तभी दमकल विभाग की टीम को सूचना दी गई। दमकल की दो गाड़ी पहुंची। टीम ने मशीन लगाकर डोमिनोज से धुआं निकाला। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग नहीं लगाई है। एसी फटने से बस धुआं हुआ है। कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kO9QBdw
Leave a Reply