सहारनपुर में आपत्तिजनक पोस्ट पर विवाद:जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की
सहारनपुर के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के ग्राम छिदबना में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस पोस्ट को धर्म विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला और नफरत फैलाने वाला बताया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने रविवार को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्राम निवासी विशाल पुत्र बिरमपाल ने फेसबुक पर यह फोटो साझा किया था। पोस्ट वायरल होने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और सांप्रदायिक तनाव की आशंका के चलते लोगों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जिला उपाध्यक्ष मौलाना शमशीर कासमी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने थाना अध्यक्ष से मुलाकात की। उन्होंने आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि युवक की इस हरकत ने समाज में नफरत फैलाने का काम किया है। इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और लोगों के बीच वैमनस्य फैलाने का प्रयास बताया गया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जमीयत ने चेतावनी दी कि यदि ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में समाज में गंभीर अशांति फैल सकती है। संगठन के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की जिम्मेदारी है। उन्होंने मांग की कि आरोपी के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कर कठोर दंड दिया जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति भविष्य में इस तरह का दुस्साहस करने से पहले सोचे। उन्होंने पुलिस से ऐसे मामलों में ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाने का आग्रह किया। थाना पुलिस ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद मामले की जांच शुरू करने और आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर मौलाना अब्दुल अलीम, मौलाना कमर, मौलाना इफ्तिखार, मास्टर अरशद, नसीम रईस, कय्यूम, फिरोज, आमिर, राशिद, आजम और जाबिर सहित कई लोग मौजूद थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nYuyCxK
Leave a Reply