सहारनपुर पुलिस की गोकशों से मुठभेड़:एक बदमाश अरेस्ट, 3 फरार, 250 किलो गोमांस हुआ बरामद
सहारनपुर में पुलिस और गोकशों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने एक गोकश को अरेस्ट किया है। जबकि उसके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। मामला थाना चिलकाना क्षेत्र का है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि बीती रात पुलिस और गोकशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक गोकश गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार, भारी मात्रा में मांस, एक जीवित गोवंश और गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, 4 अक्टूबर की देर रात को थाना चिलकाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सलीरी के जंगल में कुछ लोग गोकशी की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि कुछ लोग एकांत स्थान पर गोकशी कर रहे हैं और एक जीवित गोवंश को पेड़ से बांध रखा है। जैसे ही पुलिस टीम गोकशों के करीब पहुंची, बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी जुल्फान पुत्र मरहूम जिन्दा हसन को अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के तीन साथी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस टीम ने जंगल क्षेत्र में सघन कांबिंग अभियान चलाया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से1 देशी तमंचा .315 बोर, 1 खोखा कारतूस (.315 बोर, नाल में फंसा हुआ), करीब 250 किलो मांस, 1 जीवित गोवंश, 2 कुल्हाड़ी, 1 छुरी, 1 तराजू, 1 पत्थर का बाट, 1 लकड़ी का गुटका, 1 स्टील का चमचे का हत्था, 36 प्लास्टिक की पन्नियां (5 किलो वाली), 1 छीटदार कपड़ा (लाल व सलेटी रंग), 2 रस्सियां और 3 प्लास्टिक के बोरे बरामद किए है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gLbf0Tj
Leave a Reply