सहारनपुर नगर निगम का 835 करोड़ का बजट पारित:विकास और जनहितैषी योजनाओं पर रहेगा विशेष जोर
सहारनपुर नगर निगम की कार्यकारिणी ने बुधवार शाम वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 835 करोड़ 93 लाख 99 हजार रुपए का संशोधित बजट पारित किया। महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में पेश बजट मूल बजट 690 करोड़ 82 लाख 96 हजार रुपए से 145 करोड़ 11 लाख रुपए अधिक है। इस बजट में वार्डों के त्वरित विकास के लिए 30 करोड़ रुपए अतिरिक्त रखे गए हैं। लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी के अनुसार, स्व-अर्जित आय (कर एवं करेतर राजस्व) का लक्ष्य 76 करोड़ 55 लाख रुपए से बढ़ाकर 99 करोड़ 23 लाख 10 हजार रुपए किया गया है। नगर निगम में शामिल 32 गांवों के विकास के लिए छह करोड़ रुपए और सभी धर्मों के अंत्येष्टि स्थलों की चारदीवारी व हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए चार करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। निर्माण विभाग का बजट 276 करोड़ 40 लाख रुपए से बढ़ाकर 286 करोड़ रुपए किया गया, जबकि जलकल विभाग का बजट घटाकर 49 करोड़ 55 लाख रुपए कर दिया गया। महापौर ने डबनीवाला कब्रिस्तान के पास अतिक्रमण रोकने और जल निकासी की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। नगरायुक्त शिपू गिरि ने म्यूटेशन नियम लागू करने और अस्पताल व कॉलेज निर्माण की मांगों पर विचार करने को कहा। जल विभाग के महाप्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार द्वारा काशीराम कॉलोनियों में 3-3 हजार एलपीएच क्षमता वाले आरओ प्लांट लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में पार्षदों ने स्वकर फॉर्म सत्यापन, 32 गांवों के लिए अलग बजट, गौशाला विस्तार, फ्लेक्स नीति और टैक्स समीक्षा जैसे मुद्दे उठाए। कार्यकारिणी ने पार्षद दिग्विजय चौहान द्वारा महापौर डॉ. अजय कुमार को अखिल भारतीय महापौर परिषद कार्यकारिणी में सदस्य बनाए जाने पर बधाई दी और पार्षद अमित त्यागी के खिलाफ दर्ज मुकदमे की निंदा की। बैठक में अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव, सहायक नगरायुक्त जे.पी. यादव, मुख्य अभियंता सुरेश चंद, एमएनएलपी सच्चिदानंद त्रिपाठी सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5yXwfG2
Leave a Reply