सहारनपुर नगरायुक्त ने विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया:बायोगैस प्लांट, सीएम ग्रिड सड़क पर दिए गुणवत्ता के निर्देश
सहारनपुर नगरायुक्त शिपू गिरि ने शुक्रवार शाम शहर में प्रस्तावित महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सीएम ग्रिड के तहत बनने वाली सड़क और बेहट रोड स्थित घुन्ना महेश्वरी में प्रस्तावित बायोगैस प्लांट स्थल का जायजा लिया।नगरायुक्त ने निगम अधिकारियों के साथ रोडवेज बस स्टैंड से स्टेडियम होते हुए अंबाला रोड तक प्रस्तावित सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, क्योंकि यह सड़क भविष्य की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी होगी। उन्होंने सड़क के चौड़ीकरण की संभावनाओं पर भी विचार किया और आसपास की भूमि का सर्वे कर उपयुक्त योजना बनाने को कहा, ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके।इसके बाद नगरायुक्त शिपू गिरि ने घुन्ना महेश्वरी स्थित बायोगैस प्लांट के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि आसपास के खेतों का बरसाती पानी यहां काफी मात्रा में जमा हो जाता है। इस पर नगरायुक्त ने जल निकासी के लिए ठोस उपाय सुझाने और कार्ययोजना बनाकर जल्द अमल में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्लांट के निर्माण में किसी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान, नगरायुक्त ने प्लांट परिसर के पीछे स्थित उस भूमि का भी जायजा लिया, जहां एनिमल इन्सीनरेटर का निर्माण प्रस्तावित है। निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्र ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू होने के बाद इसे एक माह में पूरा किया जा सकता है। इस पर नगरायुक्त ने मुख्य अभियंता (निर्माण) सुरेश चंद को निर्देश दिए कि काम जल्द शुरू कराया जाए और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। नगरायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि सभी विकास परियोजनाएं शहरवासियों के हित में समयबद्ध तरीके से पूरी होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह, अधिशासी अभियंता (निर्माण) आलोक श्रीवास्तव और मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Fwzeh5D
Leave a Reply