सहारनपुर के धर्मेंद्र का शव 90 किलोमीटर दूर मिला:देहरादून आपदा में लापता था, तीन शवों का पहले हो चुका अंतिम संस्कार, दो अभी भी लापता
देहरादून आपदा में लापता सहारनपुर के मजदूरों की तलाश के बीच चौथे शव की पहचान हो गई है। मीरपुर गांव निवासी धर्मेंद्र (45) का शव हरिद्वार जिले के पिरान कलियर बहादराबाद क्षेत्र में गंगनहर से बरामद हुआ है। घटनास्थल से शव करीब 90 किलोमीटर दूर मिला। देर शाम शव गांव पहुंचा तो गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। 15 सितंबर की रात देहरादून के मालदेवता चमरौली क्षेत्र में बादल फटने से आई भीषण बाढ़ में सहारनपुर के छह मजदूर बह गए थे। इनमें से चार मजदूर मीरपुर गांव के थे। हादसे के कुछ ही घंटों बाद मिथुन (32), श्यामलाल (62) और विकास (22) के शव बरामद कर लिए गए थे। धर्मेंद्र का शव गुरुवार को बरामद हुआ, लेकिन इसकी सूचना परिजनों को शुक्रवार देर रात मिली। शनिवार को परिजन और ग्रामीण शव की शिनाख्त के लिए रुड़की पहुंचे। इस हादसे में विकास का शव गुल्लर घाटी में सोम नदी से मिला था। एक कबाड़ी ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी। चेहरा पहचानने लायक नहीं था, लेकिन हाथ पर बने टैटू से उसकी पहचान हो सकी। परिवार के अनुसार, शव घटनास्थल से करीब 30 किलोमीटर दूर बरामद हुआ था। धर्मेंद्र के परिवार में पत्नी बबीता और दो बेटियां मिस्टी (9) और छवि (7) हैं। उसकी मौत से पूरे परिवार और गांव में मातम छा गया है। ग्राम प्रधान पति सुशील उपाध्याय ने बताया कि उन्हें रुड़की क्षेत्र में दो शव मिलने की सूचना मिली थी। शनिवार सुबह परिजन और ग्रामीणों ने धर्मेंद्र के शव की शिनाख्त की। इस हादसे में माजरी निवासी सुरेंद्र (44) और गंदेवड़ा निवासी सचिन (36) अभी तक लापता हैं। दोनों की तलाश की जा रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply