सहारनपुर की रामपुर तहसील ओवरऑल चैम्पियन बनी:नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी ने किया जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन
सहारनपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय 59वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शिरकत की। इस प्रतियोगिता में रामपुर तहसील ने ओवरऑल चैम्पियन का खिताब जीता। समापन समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बुके भेंटकर और अंगवस्त्र पहनाकर मुख्य अतिथि मुकेश चौधरी का स्वागत किया। प्रतियोगिता के संयोजक डी.सी. जैन इंटर कॉलेज सरसावा के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता और संयोजिका गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती बलविंदर कौर ने भी उनका अभिनंदन किया। सह संयोजक सरदार मोहन सिंह और डॉ. पूजा मलिक ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य परिषद अध्यक्ष राजवीर सिंह सहित डॉ. अनूप सिंह, डॉ. नरेश चंद चमोली, पवन सिंह राठौर, विक्रम सिंह, आसमा परवीन, सविता, टीना सराव, शोभा चौधरी, रीना, अमरदीप पुंडीर, डॉ. युद्धवीर सिंह, राजेंद्र राठौर और जयदीप त्यागी समेत कई प्रधानाचार्यों ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत किया। समापन समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज सरसावा की छात्राओं ने स्वागत गीत, राजकीय इंटर कॉलेज कैलाशपुर की छात्राओं ने लोकगीत, डी.सी. जैन इंटर कॉलेज सरसावा ने देशभक्ति गीत “मेरे देश की धरती” और गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने पंजाबी गीत पर भांगड़ा प्रस्तुत किया जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि प्रतियोगिता में पांचों तहसीलों से 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 17 से 19 अक्टूबर तक मुजफ्फरनगर में होने वाली मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में सीनियर बालक वर्ग में गोचर कृषि इंटर कॉलेज रामपुर मनिहारन के राहुल, जूनियर बालक वर्ग में बीएचएस इंटर कॉलेज के अर्णव, सीनियर बालिका वर्ग में वैदिक इंटर कॉलेज मुजफ्फराबाद की खुशी, जूनियर बालिका वर्ग में गोचर कृषि इंटर कॉलेज रामपुर मनिहारन की शगुन और सबजूनियर बालिका वर्ग में एचएवी इंटर कॉलेज की शिखा ने खिताब जीते। ओवरऑल चैम्पियन का खिताब रामपुर तहसील ने अपने नाम किया, जबकि सहारनपुर तहसील रनरअप रही। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GZniyX8
Leave a Reply