सहकारी समिति पर खाद के लिए किसानों की लंबी कतार:सासनी में सचिव पर ब्लैक मार्केटिंग का आरोप, झड़प भी हुआ
सासनी बस स्टैंड स्थित सहकारी समिति पर खाद वितरण में अव्यवस्था का मामला सामने आया है। किसानों को सुबह 4 बजे से लाइन में खड़े होने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। सचिव सुबह 9:15 बजे तक कार्यालय नहीं पहुंचे, जिससे किसानों में रोष व्याप्त हो गया। किसानों का आरोप है कि सचिव खाद की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे लंबी कतार में खड़े हैं और बीच में किसी को लाइन में नहीं लगने देंगे। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि सचिव की जांच कराई जाए। उनका कहना है कि जांच में सचिव के भ्रष्टाचार का खुलासा होगा। किसानों ने प्रशासन से अपील की है कि उन्हें उचित मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे समय पर अपनी फसल की बुवाई कर सकें। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply