सलमान आत्महत्या मामला: पत्नी, प्रेमी गिरफ्तार:बच्चों संग यमुना में कूदकर दी थी जान, उकसाने का लगा आरोप

शामली के कैराना में पुलिस ने सलमान और उसके बच्चों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उसकी पत्नी खुशनुमा और प्रेमी साबिर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 3 अक्टूबर को सलमान द्वारा अपने चार बच्चों के साथ यमुना नदी में कूदकर जान देने के मामले में की गई है। 3 अक्टूबर को कैराना के मोहल्ला अफगानान निवासी सलमान पुत्र शफीक ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर अपने चार मासूम बच्चों के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी थी। इस घटना में सलमान और उसकी 12 वर्षीय पुत्री का शव बरामद हो चुका है, जबकि बाकी बच्चों की तलाश में गोताखोर और फ्लड पीएसी की टीमें अब भी जुटी हुई हैं। पुलिस कर रही कानूनी कार्रवाई आत्महत्या से पहले सलमान ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इसमें उसने अपनी पत्नी खुशनुमा और अन्य पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इसी आधार पर सलमान के पिता शफीक की तहरीर पर कैराना थाने में मुकदमा संख्या 622/2025 धारा 108/61(2)(a) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ अभियान के तहत 7 अक्टूबर को थाना कैराना पुलिस ने खुशनुमा और साबिर को गिरफ्तार किया। कैराना थाना कोतवाली प्रभारी समय पाल अत्री ने बताया कि सलमान और उसके बच्चों की आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में उसकी पत्नी खुशनुमा और प्रेमी साबिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UDzABK8