‘सर…प्रिंसिपल मैडम हमें गालियां देती हैं’:लखनऊ डीएम से शिकायत करने पहुंचीं स्कूली छात्राएं, बोलीं- रात में हॉस्टल में आदमी आते हैं

लखनऊ डीएम के पास कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कई बच्चियां शिकायत लेकर पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में रात में कई आदमी आते हैं। उधर देखने पर प्रिंसिपल हम बच्चियों को गालियां देती हैं। धमकी देती हैं कि ये बात किसी को बताना नहीं। अगर बताया तो मारकर फेंक देंगे। कोई पता भी नहीं पाएगा। जिलाधिकारी विशाख जी. के सामने बच्चियां मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायत की। स्कूल की बच्चियों ने डीएम को लिखित शिकायत में बताया कि विद्यालय की प्रिंसिपल और वार्डन उनसे झाड़ू-पोंछा लगवाती हैं। साथ ही बाथरूम साफ करवाती हैं। रात में 5-6 गाड़ियों से विद्यालय में आदमी आते हैं। किसी बच्ची ने अगर उधर देख लिया तो उसकी बेरहमी से पिटाई कर मैडम गाली देती हैं। छात्रों का कहना था कि उन्हें सही से भोजन भी नहीं मिलता है। बच्चियों ने कहा है कि अब वह स्कूल नहीं जाएंगी। दशहरे की छुट्टी पर घर आईं तो गार्जियन को बताया बच्चियां नवरात्रि और दशहरे की छुट्टियों पर घर पहुंचीं तो अभिभावकों से पूरी बात बताई। उन्हें अपनी चोटें भी दिखाईं। डीएम को दिए ​​​​​​शिकायती पत्र में ​अभिभावकों ने सिग्नेचर किए हैं। इसमें बताया है कि बच्चों को यूनिफॉर्म और अन्य जरूरी सामान वे खुद दिलाते हैं। अभिभावकों ने यह भी बताया है कि प्रिंसिपल उनकी बच्चियों को जातिसूचक गालियां देती हैं। कहती हैं कि नीची जाति को हो नीची ही रहोगी। ब्राह्मण, यादव बनने की कोशिश मत करो। अभिभावकों का कहना है कि वे बच्चों को तब तक स्कूल नहीं भेजेंगे जब तक की प्रधानाचार्य और वार्डन निलंबित नहीं किए जाते। जमीन पर कब्जा कर रहा साझेदार नगराम के अचिंत कुमार भी तहसील पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा- उनकी श्याम प्यारी के साथ साझे की जमीन है। उसने 1000 वर्ग फीट भूमि पर कब्जा कर मकान खड़ा कर लिया है। शेष भूमि पर कब्जा करने की कोशिश में लगी हुई है। अचिंत जब भी अपने खेत के जुताई-बुवाई करने जाता है तो लड़ाई पर उतर आती है। उसने अचिंत के खिलाफ कई झूठे मुकदमे भी लगवा दिए हैं। फैक्ट्री का पानी खेत में बहा रहे पुरसैनी के कई किसान एक साथ फैक्ट्री मालिक के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे। उनकी शिकायत के अनुसार, मनोज जायसवाल की प्लाइवुड की फैक्ट्री है जो कि नियम के खिलाफ नगर निगम सीमा में संचालित की जा रही है। इस प्लाईवुड फैक्ट्री से केमिकल का गंदा पानी 24 घंटे बहता रहता है। यह पानी खेतों में जाता है जिससे खेती नष्ट हो रही है। फैक्ट्री की ओर से जबरन एक चौड़ी नाली खोद दी गई है। खेत में लगे खंभे और तारों को हटा कर रात में नो एंट्री के ट्रक किसानों के प्लॉट में घुस जाते हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lJyBVQ5