सर्राफा व्यापारी से लूट का प्रयास:सरदार के भेष में आए थे तीन बदमाश, धारदार हथियार से किया हमला
कौशाम्बी जिले में सरदार के भेष में आए तीन बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी पर धारदार हथियार से हमला कर लूट का प्रयास किया। व्यापारी के शोर मचाने पर बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, हालांकि चौकी प्रभारी ने घटना से इनकार किया है। यह घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में जीवनदीप हॉस्पिटल के सामने गुरुवार सुबह हुई। सर्राफा व्यापारी भैया लाल सोनी अपनी दुकान पर साफ-सफाई कर रहे थे, तभी तीन बदमाश सरदार के भेष में वहां पहुंचे। उन्होंने व्यापारी को धारदार हथियार दिखाकर धमकाया और अंगोछे से उनका गला घोंटने का प्रयास किया। भैया लाल सोनी के अनुसार, बदमाशों में उनका पूर्व परिचित हैप्पी सिंह भी शामिल था। उन्होंने हैप्पी सिंह को दुकान में बैठाकर पानी पिलाया। इसके बाद हैप्पी सिंह उन्हें घर के अंदर खींच ले गया और धारदार हथियार दिखाकर पैसे मांगने लगा। जब व्यापारी ने इनकार किया, तो उसका गला अंगोछे से दबाने लगा। शोर सुनकर घर के बच्चे जाग गए और चिल्लाने लगे। बच्चों और व्यापारी का शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों को आता देख सभी बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भागते समय एक बदमाश ने ई-रिक्शा चालक को धमकाकर उसका रिक्शा छीन लिया और उसी से फरार हो गया। बदमाशों की एक कार पुलिस चौकी के पास खड़ी बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर भरवारी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। हालांकि, इस संबंध में जब चौकी प्रभारी विकास सिंह से बात की गई, तो उन्होंने ऐसी किसी भी घटना के होने से इनकार कर दिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0Vn5kl2
Leave a Reply