सराफा कारोबारी विजय आनंद को मिली धमकी:एक किलो सोने की चोरी में जेल गए आरोपी ने धमकाया, बाजार बंद का ऐलान

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल को धमकी मिली है। यह धमकी एक किलोग्राम सोना चुराने के आरोपी के द्वारा दी गई है। विजय आनंद अग्रवाल ने मजबूत पैरवी कर उसे जेल भिजवाया था। हाल ही में वह जेल से बाहर निकाला और बुधवार को उसने विजय आनंद अग्रवाल को उनके प्रतिष्ठान पर पहुंचकर धमकी दे दी। 3 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद सराफा बाजार बंद करने का ऐलान कर दिया गया। अब एक नजर डालते हैं पूरी घटना पर शहर सर्राफा बाजार में विजय आनंद अग्रवाल की बंधू ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे वह अपने प्रतिष्ठान पर बैठे थे। इसी दौरान एक शख्स उनकी दुकान पर पहुंचा। अंदर घुसते ही वह उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग कर बात करने लगा। उन्होंने जब युवक को रोक कर उससे बात की तो पता चला कि कुछ दिन पहले ही वह सोना चोरी के आरोप में जेल गया था और हाल ही में जेल से बाहर आया है। इसके बाद उस युवक ने विजय आनंद को देख लेने की धमकी दी। विजय आनंद आक्रोषित हो गए और आरोपी वहां से भाग निकला। एक करोड़ का सोना लेकर हुआ था फरार धमकी देने वाले की पहचान नितिन वर्मा निवासी ईश्वरपुरी के रूप में हुई है जो करीब दो महीने पहले इसी बाजार की एक फार्म का एक करोड़ रूपए का सोना लेकर फरार हो गया था। विजय आनंद अग्रवाल से फर्म संचालक ने मदद मांगी। उन्होंने पुलिस के अफसर से बात की। तत्काल सराफ निशांत रस्तोगी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। तीन दिन बाद जयपुर से आरोपी को पुलिस ने दबोचकर शत प्रतिशत सोना भी बरामद कर लिया। हाल ही में आरोपी जेल से बाहर आया और उसने विजय आनंद अग्रवाल को आकर धमकी दे दी। साढ़े तीन घंटे बाद पहुंची देहलीगेट पुलिस धमकी मिलने के बाद विजय आनंद अग्रवाल ने संगठन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल और साथ ही देहलीगेट थाने के इंस्पेक्टर को फोन पर सूचना दी। कुछ ही देर में बाजार के व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। व्यापारियों ने खुद ही सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। करीब 3:30 घंटे बाद देहलीगेट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यापारी भड़क गए। आपात बैठक का किया गया आयोजन पहले एक कारोबारी को खुलेआम धमकी दी गई और उसके बाद पुलिस मौके पर भी नहीं पहुंची। इस पूरी घटना के बाद व्यापारियों में नाराजगी बढ़ गई और उन्होंने आपात बैठक बुला ली। इस बैठक में संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता भी मौजूद रहे। कुछ अन्य व्यापारी संगठन के पदाधिकारी भी आ गए। एसएसपी डॉ विपिन ताडा से नवीन गुप्ता ने फोन पर बात कर नाराजगी जताई और आरोपी की गिरफ्तारी न होने व विजय आनंद अग्रवाल को सुरक्षा न मिलने तक बाजार बंद करने का ऐलान कर दिया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर