‘सरकार बनने पर आजम खान के मुकदमे वापस होंगे’:अखिलेश बोले-, जीएसटी के नाम पर 10 साल तक लूटा ,आजम खान पार्टी के संस्थापकों में है

लखनऊ मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हजरतगंज स्थित जनपद मार्केट पहुंच। जिस टेलर ने पहली बार अखिलेश यादव का कुर्ता और शेरवानी सिला था उनकी दुकान का उद्घाटन किया साथ में ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली समेत सपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। ‘सपा के झंडे वाली गाड़ियों का पार्किंग में भी चालान’ दुकान के उद्घाटन के बाद अखिलेश यादव ने शेरवानी का नाप दिया। उन्होंने कहा पहली बार कुर्ता और शेरवानी इन्हीं के यहां से मेरे लिए सिलाई गई थी। 48 घण्टे में इन्होंने हमारी यूनिक शेरवानी तैयार किया था। जबतक रणनीति में रहेंगे इन्ही का सिला हुआ पहनेंगे। नेताजी के कपड़े भी इसी दुकान में सिले जाते थे। सीतापुर जेल से आजम खान की रिहाई पर अखिलेश यादव कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए न्यायालय को धन्यवाद कहा। सीतापुर में गाड़ियों के सपा कार्यकर्ताओं के गाड़ियों पर हुए चालान पर बोले सपा झंडे के साथ पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का भी चालान कर देंगे। ‘जीएसटी के नाम पर 10 साल तक लूटा ‘ अखिलेश यादव ने कहा कि यह लोग जीएसटी को नहीं समझते हैं। जिनको जीएसटी की कोई जानकारी नहीं वह लोग उसका प्रचार कर रहे हैं। प्रचार करने वाले लोग कह रहे हैं कि 50% कीमत कम हो गई। यह लोग बताएं कि जो मुनाफा कमा रहे हैं क्या उससे महंगाई नहीं बढ़ी है। क्या भ्रष्टाचार से महंगाई में बढ़ोतरी नहीं हुई है। 9 से 10 साल लग गए इसे हटाने मतलब की अभी तक जनता को लूटा। ‘अब आजम खान पर झूठा मुकदमा नहीं होगा’ अखिलेश यादव ने कहा नवरात्रि का आज का दिन शुभ है। हमे उम्मीद थी कोर्ट न्याय करेगा वो रिहा होंगे। हमें उम्मीद है कि अब आजम खान पर झूठा मुकदमा नहीं होगा। हमें उम्मीद है कि अब सरकार रामपुर के विधायक और वहां का एक अधिकारी मिलकर आजम खान पर अन्याय नहीं करेंगे। आज समाजवादियों के लिए खुशी का दिन है की जेल से रिहा हो रहे हैं। ‘आजम खान सपा के संस्थापक सदस्य’ आजम खान के बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खां सपा के संस्थापक हैं। हमेशा नेताजी का और हमारा साथ दिया है भाजपा से मुकाबला करने में बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने पार्टी के लिए बहुत कुर्बानी दी है, उनका सम्मान हमेशा बना रहेगा। समाजवादी पार्टी की सरकार आई तो आजम खान साहब पर लिखे गए मुकदमे वापस लिए जाएंगे। ‘भाजपा की तरह मुकदमा वापस होंगे’ जिस तरह भाजपा सरकार बनने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी मुकदमे वापस लिए और अपने उपमुख्यमंत्री के भी मुकदमे वापस लिए तमाम भाजपा वालों के मुकदमे वापस हुए। इसी तरीके से तमाम मुकदमे हमारी सरकार वापस लेगी जो फर्जी तरीके से लगाए गए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि दलितों के साथ सबसे ज्यादा उत्पीड़न हो रहा है। आज ये सरकार PDA से घबरा गई है। हम लोग हमेशा जोड़ने की कोशिश करते रहे हैं। हमारा पहला इमोशनल रिश्ता जाती है जिसे कोई नकार नहीं सकता। कोई जाति के आधार पर घर न धुलवाए , मंदिर ना धुलवाए इस भेदभाव को खत्म करना है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर