समाधान दिवस में BDO लगाते रहे खर्राटे, VIDEO:अम्बेडकरनगर में पास में बैठे SDM सुनते रहे जनता की समस्याएं
शनिवार को अम्बेडकरनगर की आलापुर तहसील के वसुंधरा सिंह सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अफसर कुर्सी पर बैठकर खर्राटे लेते नजर आए। जिसका वीडियो सामने आया है। आलापुर तहसील में आज समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें जनता अपनी समस्याएं लेकर पहुंची थी। इस दौरान खंड विकास अधिकारी जहांगीरगंज सतीश सिंह समस्याएं सुनने की बजाय मंच पर बैठकर आंखें मूंदे खर्राटे भरते नजर आए। पास में बैठे रामनगर के खंड विकास अधिकारी जगन्नाथ चौधरी भी मोबाइल में व्यस्त दिखाई दिए। सभा में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव, उपजिलाधिकारी आलापुर सुभाष सिंह धामी और क्षेत्राधिकारी आलापुर प्रदीप सिंह चंदेल जनता की समस्याएं सुन रहे थे, लेकिन उनके दाहिनी ओर बैठे बीडीओ सतीश सिंह की यह हरकत उपस्थित लोगों को हतप्रभ कर गई। जनता का कहना है कि जब मंच पर बैठे जिम्मेदार अधिकारी ही नींद में हैं तो हमारी समस्याएं कौन सुनेगा। सवाल उठता है कि जब समाधान दिवस में ही जनता की सुनवाई नहीं होगी तो फिर समाधान कहां होगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eXfBZlp
Leave a Reply