समाधान दिवस में अनुपस्थित कर्मचारियों का कटेगा वेतन:एडीएम ने लापरवाही पर लगाई फटकार, शिकायतों के निस्तारण के निर्देश

जिले के मिल्कीपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी (एडीएम) अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।उन्होंने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के आदेश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी, उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार और क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। एडीएम ने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने आईजीआरएस की समीक्षा भी की और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीहभर्थी निवासी राजकुमार ने चक मार्ग संख्या212 पर गयादत्त पुत्र जगदंबा द्वारा सफेदा के पेड़ लगाने और मार्ग अवरुद्ध करने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि पिछले 15 वर्षों से इस संबंध में शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन राजस्व विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। राजकुमार ने सरकारी नाली से लगभग 1500 ईंटें निकालने का भी आरोप लगाया। एडीएम ने इस मामले में एक टीम गठित कर एक महीने के भीतर सभी चक मार्ग खाली कराकर खंड विकास अधिकारी को सौंपने का आदेश दिया। वंशीधर शुक्ल निवासी पवन शुक्ला ने बकचुना से कामाख्या धाम जाने वाली सड़क की खराब हालत को लेकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि सड़क पूरी तरह से टूट गई है और उसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे मोटरसाइकिल और साइकिल से चलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने तत्काल सड़क की मरम्मत की मांग की। झबरा पूरे मठिया निवासी शोभित राम ने ऑनलाइन आवेदन के बावजूद राशन कार्ड में नाम दर्ज न होने की शिकायत की। उन्होंने अपना नाम राशन कार्ड में जुड़वाने की मांग की। इसी तरह, झबरा मठिया निवासी आशा देवी ने बताया कि उचित दर विक्रेता ने चार माह पूर्व उनका राशन कार्ड जमा कर लिया था और अंगूठा लगवाने के बाद भी उन्हें कभी राशन मिलता है और कभी नहीं। उन्होंने अगस्त और सितंबर का राशन न मिलने की शिकायत की। समाधान दिवस में अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का एडीएम प्रशासन ने निर्देश दिया है। इसके साथ ही आईजीआरएस शिकायत की समीक्षा की समीक्षा के दौरान शिकायतों के निशान में मिली कमी को देखते हुए फटकार लगाई।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xop9cJ7