समाजवादी संदेश साइकिल यात्रा हरदोई पहुंची:लखीमपुर से शुरू होकर अब बिलग्राम के लिए रवाना

समाजवादी संदेश साइकिल यात्रा लखीमपुर खीरी से शुरू होकर हरदोई पहुंची है। 1 अक्टूबर को लुधौनी चौराहे से प्रारंभ हुई यह यात्रा अब बिलग्राम के लिए रवाना हो गई है। यह यात्रा 9 अक्टूबर को सैफई में संपन्न होगी। सीतापुर के नैमिषारण्य होते हुए 4 अक्टूबर को हरदोई पहुंची यात्रा ने वहां रात्रि विश्राम किया। आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू, समाजवादी छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष शुभम यादव, संयोजक आदर्श यादव और अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष सईद अहमद के नेतृत्व में यह बिलग्राम के लिए प्रस्थान कर गई। बिलग्राम में रात्रि विश्राम के बाद यात्रा कन्नौज के लिए आगे बढ़ेगी। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने बताया कि इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नौजवानों में जनजागरण करना है। उन्होंने कहा कि किसान, बेरोजगार युवा, मजदूर, महिलाएं, दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक और अगड़े सहित सभी वर्ग भाजपा सरकार से परेशान हैं। जीतू पटेल ने बताया कि नौजवानों का संकल्प है कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाए। उन्होंने जानकारी दी कि यात्रा में प्रमुख रूप से 23 समाजवादी नौजवान साइकिल चला रहे हैं। इनमें अजीत, आनंद, निशांत, ऋषभ, अरमान अली, अर्नव, सोनू पाल, रिंकू भार्गव, शिवशंकर, प्रियांशु, ऋतिक, पवन, जितेंद्र, मंगल, अनिल, धर्मेंद्र, संदीप, सूरज, अमन, भोलू, शाहबाज खान और अनिल यादव शामिल हैं। यह यात्रा समाजवादी विचारों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ पीडीए समाज को जोड़ने और जागरूक करने का कार्य कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gb2wrhU