समाजवादी पार्टी ने डॉ. लोहिया की पुण्यतिथि मनाई:कन्नौज में प्रतिमा की सफाई कर माल्यार्पण किया, नारेबाजी की
कन्नौज में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने रविवार को डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई। तिर्वा क्रासिंग चौराहा स्थित लोहिया प्रतिमा की सफाई की और फिर माला पहनाई। यहां सपाइयों ने अखिलेश यादव-जिंदाबाद के नारे भी लगाए। सपा नेताओं ने रविवार दोपहर नसरापुर स्थित पार्टी कार्यालय पर समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई। पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। यहां जिलाध्यक्ष कलीम खां ने कहा कि डॉ. लोहिया हमेशा किसान, मजदूर, गरीब, नौजवान, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों एवं सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलते थे। उन्हीं के बताए रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी आज भी गरीबों, नौजवानों, किसानों और दलितों-पिछड़ों के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहाकि लोहिया जी ने नारा दिया था की जिन्दा कौमें पांच साल इंतजार नहीं करती हैं। हम समाजवादी लोग भी हमेशा लोहिया के आदर्शों पर चलकर गरीबों, मजदूरों, किसानों, नौजवानों एवं सभी वर्गों की सेवा कर पार्टी को आगे बढ़ाएंगे। सपा नेता एकजुट होकर तिर्वा क्रासिंग चौराहे पर पहुंचे, जहां लोहिया प्रतिमा की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया और नारेबाजी की। इस मौके पर सपा नेता जयकुमार तिवारी, यश दोहरे, सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन, पीपी सिंह बघेल, श्याम सिंह यादव, रजनीकांत यादव, राकेश कटियार, अवधेश कुशवाहा, नितिन यादव, सिब्बू तिवारी, रवि यादव, गुफरान अहमद, अर्चना मिश्रा, यशवीर भदौरिया, कमलेश कटियार आदि लोग मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MwzXu5F
Leave a Reply