समयबद्धता और गुणवत्ता से हो प्रकरणों का निस्तारण:सभापति अशोक अग्रवाल ने अलग-अलग विभागों के 12 प्रकरण में की सुनवाई

सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में बुधवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की याचिका समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सभापति अशोक अग्रवाल ने की। समिति के सदस्य अरुण पाठक, मुकुल यादव एवं अनूप गुप्ता ने विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा की। 12 प्रकरणों पर विचार किया गया
बैठक में कानपुर नगर से संबंधित कुल 12 प्रकरणों पर विचार किया गया, जिनमें 8 प्रकरण नगर निगम से तथा एक-एक प्रकरण आवास एवं विकास परिषद, पुलिस उपायुक्त, कानपुर विकास प्राधिकरण एवं पर्यटन विभाग से संबंधित थे। सभापति ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समिति को प्राप्त संदर्भों एवं याचिकाओं का निस्तारण त्वरित, संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता के साथ किया जाए और की गई कार्रवाई की सूचना समयबद्ध रूप से समिति को प्रेषित की जाए। कानपुर देहात और औरैया से संबंधित प्रकरण भी सुने गए
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने समिति को आश्वस्त किया कि समिति द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद सलिल विश्नोई, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी नगर राजेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कानपुर देहात और औरैया से संबंधित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9pd1v6b