सभी 10 मुकदमों में नामजद हुए तौकीर रज़ा:आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद से भड़की थी हिंसा, पुलिसकर्मियों पर पथराव और फायरिंग में 22 घायल
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने अब उन्हें बरेली बवाल से जुड़े सभी 10 मुकदमों में नामजद कर दिया है। पहले वे 7 मुकदमों में आरोपी थे, लेकिन जांच के बाद बाकी बचे तीन मामलों में भी उनका नाम जोड़ दिया गया है। इन सभी मुकदमों में तौकीर रज़ा को दंगे की साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी बताया गया है। 5 थानों में दर्ज हुए थे 10 मुकदमे बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद 5 अलग-अलग थानों में 10 मुकदमे दर्ज किए गए थे। थाना कोतवाली में 5, बारादरी में 2, जबकि प्रेमनगर, कैंट और किला थाने में एक-एक मुकदमा दर्ज हुआ था। पहले चरण में तौकीर रज़ा का नाम सिर्फ कोतवाली और बारादरी थानों के मामलों में शामिल था, लेकिन पुलिस जांच में नए सबूत सामने आने के बाद अब सभी मुकदमों में उन्हें नामजद कर लिया गया है। आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद बना बवाल की वजह हंगामे की जड़ ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद को माना जा रहा है। इसी मुद्दे पर मौलाना तौकीर रज़ा ने 26 सितंबर को धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया था। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो तौकीर ने प्रशासन को खुली चेतावनी दी थी कि अगर प्रदर्शन रोका गया तो नतीजे गंभीर होंगे। नमाज के बाद भड़की भीड़, पुलिस पर किया हमला जुमा की नमाज के बाद हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। नौमहला मस्जिद, नावेल्टी चौराहा, श्यामगंज और खलिल तिराहे पर भीड़ ने नारेबाजी करते हुए इस्लामिया ग्राउंड की ओर मार्च शुरू किया। पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ उग्र हो गई और कई जगहों पर बैरिकेड तोड़ दिए। 22 पुलिसकर्मी हुए घायल, फायरिंग और पेट्रोल बम से हमला भीड़ ने पुलिस पर पथराव, फायरिंग और पेट्रोल बम से हमला कर दिया। जवाब में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और टीयर गैस छोड़नी पड़ी। इस दौरान 22 पुलिसकर्मी घायल हुए और कई वाहनों व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा। साजिशकर्ता के रूप में जांच में फंसे तौकीर रज़ा पुलिस का कहना है कि मौलाना तौकीर रज़ा ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को उकसाया था और प्रदर्शन के लिए बुलावा दिया था। जांच में उनकी भूमिका हर मुकदमे में अलग-अलग एंगल से सामने आ रही है। फिलहाल तौकीर रज़ा फतेहगढ़ जेल में बंद हैं और पुलिस उन्हें बाकी मामलों में भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Y0mhO8c
Leave a Reply