सफाई कर्मी ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश की:सीएमओ पर प्रताड़ित करने का आरोप, साथी कर्मचारियों ने बचाया

फर्रुखाबाद में एक सफाई कर्मचारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए खुद पर पेट्रोल डाल लिया। साथी कर्मचारियों ने उसे बचाया और सीएमओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह घटना सीएमओ कार्यालय के बाहर हुई। नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी रवि ने सीएमओ पर गाली-गलौज का आरोप लगाया था। उन्होंने इसकी शिकायत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ से की थी। कर्मचारी नेता अभिषेक बाजपेई और संजय बाथम सहित अन्य कर्मचारी सीएमओ कार्यालय पहुंचे थे। सीएमओ कार्यालय में सुनवाई न होने पर सफाई कर्मी रवि ने बोतल से अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। साथी कर्मचारियों ने तुरंत उसे पकड़कर बचाया। रवि ने आरोप लगाया कि बुधवार को सीएमओ ने उसे अपने कार्यालय बुलाया था और गार्ड से पकड़वाकर जातिसूचक गालियां दीं, साथ ही नौकरी से निकालने की धमकी भी दी। प्रताड़ना से दुखी होकर उसने यह कदम उठाया। कर्मचारी नेताओं ने सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि, उन्होंने डिप्टी सीएमओ डॉ. आरसी माथुर और डॉ. दीपक कटारिया को ज्ञापन देने से इनकार कर दिया। ज्ञापन को कार्यालय में रिसीव कराया गया और सीएमओ को अंतिम चेतावनी दी गई है। सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार ने आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला डॉक्टर की शिकायत पर उन्होंने दोनों कर्मचारियों को बुलाया था। सीएमओ के अनुसार, उन्होंने किसी से गाली-गलौज नहीं की। उन्होंने कहा कि दोनों कर्मचारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पोस्टमार्टम हाउस में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे नाराज होकर कर्मचारी उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HxK0DYm