सपा सांसद बोले- राजनीति में अपशब्दों का कोई स्थान नहीं:जावेद अली ने कहा-मुलायम सिंह जैसी बाबरी की सुरक्षा मुस्लिम CM नहीं कर पाता
संभल में समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद जावेद अली ने एक कार्यक्रम के दौरान बाबरी मस्जिद को लेकर बयान दिया है। यह बयान 9 अक्टूबर को विधायक इकबाल महमूद द्वारा आयोजित मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर सामने आया। सांसद अली ने कहा कि कोई मुस्लिम मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जैसी बाबरी मस्जिद की सुरक्षा नहीं कर सकता था। सांसद जावेद अली ने अपने संबोधन में कहा, “जब बाबरी मस्जिद का मसला शुरू हुआ था, तब नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने ऐलान किया था कि हम संविधान और कानून के दायरे में रहकर मजबूती से काम करेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि मुलायम सिंह यादव पर कई आरोप लगाए गए और उन्हें बुरा-भला कहा गया, लेकिन वे अपने रुख पर कायम रहे। अली ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए मुलायम सिंह यादव ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद की हिफाजत के लिए आदेश दिए थे। उन्होंने टिप्पणी की, “मेरे ख्याल से कोई मुसलमान मुख्यमंत्री होता तो वह ऐसा नहीं कर सकता था।” इसके अतिरिक्त, जावेद अली ने मायावती की रैली पर भी बात की। उन्होंने कहा कि उनके संदेश को समझने वाले दोनों तरफ के लोग समझ गए हैं, चाहे उन्हें वह अच्छा लगा हो या बुरा। सपा को ‘दोगली पार्टी’ कहे जाने के सवाल पर सांसद ने कहा कि राजनीतिक मंच पर ऐसी बातें कही जाती हैं, लेकिन राजनीति में अपशब्दों का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन मजबूती से लड़ रहा है और उन्हें अच्छे नतीजों की उम्मीद है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hzpOWlt
Leave a Reply