सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल पीड़ित परिवार से मिले:फतेहपुर में दलित की पीट-पीटकर हत्या हुई थी, मदद का आश्वासन दिया

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक दलित व्यक्ति हरिओम (40) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। फतेहपुर के शीतला नगर तुरब अली का पुरवा निवासी हरिओम बुधवार शाम अपनी ससुराल ऊंचाहार जा रहे थे। देर रात ससुराल से पहले डाढ़ेपर मजरे ईश्वरदासपुर में कुछ लोगों ने उन्हें चोर बताकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई। हमलावरों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया, जो बाद में वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हरिओम के पिता गंगा राम को सूचना दी। गंगा राम मौके पर पहुंचे और अपने बेटे का शव लेकर अंतिम संस्कार किया। घटना की जानकारी मिलने पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में मृतक हरिओम के घर पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, नगर पालिका चेयरमैन राजकुमार मौर्या, जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार सहित अन्य नेता शामिल थे। उन्होंने हरिओम के पिता, बहन और अन्य परिजनों से मुलाकात कर पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली।सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और कानूनी कार्यवाही में सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस पूरी घटना से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवगत कराएंगे और परिवार को न्याय दिलाने के लिए मदद सुनिश्चित करेंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JgKySMh