सपा विधायक ने की रामायण जलाने वालों की तारीफ:अम्बेडकरनगर में सपा विधायक रामअचल राजभर सनातन धर्म पर टिप्पणी से घिरे
अकबरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व परिवहन मंत्री रामअचल राजभर एक बार फिर विवादों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कथित तौर पर सनातन धर्म पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद जिले से लेकर प्रदेश तक सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा नेताओं ने इसे सनातन पर सीधा हमला बताते हुए राजभर से सार्वजनिक माफी की मांग की है। राम अचल के बयान को बीजेपी जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर रजनीश सिंह ने सनातन विरोधी बताया है। वायरल वीडियो में रामअचल राजभर कहते दिख रहे है कि “बाते तो बहुत हैं, चाहे संत गार्डगिल हों या पेरियार रामास्वामी नायकर, जो गड़ेरिया पाल बिरादरी के थे, उन्होंने सबसे पहले दक्षिण भारत में रामायण जलाने का काम किया था। पेरियार ललई यादव ने सच्ची रामायण लिखी थी। अरे पढ़िए अपने संतो, महापुरुषों और गुरुओं का इतिहास, तब दिमाग का ताला खुलेगा, तब आप कुंभ नहीं जाओगे, अयोध्या नहीं जाओगे, बल्कि अपने बच्चों को पाठशाला भेजोगे, स्कूल भेजोगे, तब आपके बच्चे आईएएस बनेंगे।” उनके इस बयान को लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह बयान न केवल सनातन धर्म का अपमान है बल्कि समाज को बांटने की कोशिश भी है। वहीं सपा विधायक का कहना है कि राजभर के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है और उसका गलत अर्थ निकाला जा रहा है। जिले में यह वीडियो चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर समर्थक और विरोधी आमने-सामने हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FmYhx9Q
Leave a Reply