सपा पार्षद बोले– हमें कोई नोटिस नहीं मिला:बीडीए ने शोरूम को सील किया, पार्षद मुन्ना तौकीर के करीबी बताए जा रहे
बरेली में बीडीए की कार्रवाई के बाद समाजवादी पार्टी के पार्षद अब्दुल कयूम मुन्ना ने कहा कि उन्हें इस कार्रवाई की कोई पूर्व जानकारी नहीं थी। उनका कहना है कि अचानक टीम आई और शोरूम को सील करने लगी। अब्दुल कयूम ने कहा- मेरे शोरूम को क्यों सील किया जा रहा है, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं दी गई। कोई नोटिस भी मेरे पास नहीं आया। टीम आई और कहा कि बाहर आइए, यह जगह सील की जाएगी। मैंने कानून का पालन किया और सहयोग किया। जिन लोगों ने बवाल में हिस्सा लिया, उन पर कार्रवाई हो उन्होंने कहा कि इस पूरी कार्रवाई को बरेली में 26 सितंबर को हुई बवाल से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन जिन लोगों ने बवाल में हिस्सा लिया है, उन्हीं पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर कोई बवाल में शामिल है, तो जांच होनी चाहिए। मगर जो लोग निर्दोष हैं, उन्हें क्यों परेशान किया जा रहा है?” तौकीर रजा से करीबी के सवाल पर पार्षद ने साफ कहा- मैं 25 साल से समाजवादी पार्टी से जुड़ा हूं। लगातार सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ता आया हूं। तौकीर रजा की अपनी पार्टी है, तो मैं उनका करीबी कैसे हो सकता हूं?” क्या समाजवादी पार्टी के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है? इस सवाल पर उन्होंने कहा- अब यह तो प्रशासन ही बताए कि आखिर मामला क्या है। लेकिन मैं कानून का सम्मान करता हूं और हमेशा नियमों के दायरे में रहा हूं। कानून सबके लिए बराबर है जब उनसे पूछा गया कि आपके पार्टी के कई पार्षदों का नाम हिंसा में आ रहा है तो उन्होंने कहा- अगर किसी का नाम आया है, तो जांच होनी चाहिए। कानून सबके लिए बराबर है। शोरूम के बारे में उन्होंने बताया कि मैं यह शोरूम लगभग पांच साल से चला रहा हूं। यह मेरी अपनी संपत्ति है। मेरी पत्नी के नाम पर है और अब्दुल कयूम एंटरप्राइज के नाम से पंजीकृत है। अब्दुल कयूम ने अंत में कहा कि उन्होंने बीडीए की कार्रवाई में कोई विरोध नहीं किया। पूरा सहयोग किया है, लेकिन कार्रवाई से पहले नोटिस देना चाहिए था। उन्होंने कहा- कानून सबके लिए है, लेकिन पारदर्शिता भी जरूरी है। बीडीए ने सोमवार को पार्षद का शोरूम सील किया था।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qREwAvT
Leave a Reply