सपा पार्षदों ने डॉ. लोहिया की मनाई पुण्यतिथि:मेरठ के बच्चा पार्क में प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, संघर्षों को किया याद
समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षदों ने आज डॉ. राम मनोहर लोहिया की 58वीं पुण्यतिथि मनाई। मेरठ के बच्चा पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पूर्व पार्षद दल नेता अफजाल सैफी ने डॉ. लोहिया के संघर्षों को याद किया। उन्होंने कहा कि डॉ. लोहिया ने हमेशा सामंतवाद के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया। सैफी ने डॉ. लोहिया के कथन “जिंदा कौमें 5 साल इंतजार नहीं करतीं” और “जब तक धरती पर दुखी मजदूर रहेगा, तब तक धरती पर तूफान रहेगा” का उल्लेख किया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और प्रदेश सरकारें गरीबों, मजदूरों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का शोषण कर रही हैं। उन्होंने ऐसी सरकारों को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते हुए समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को मजबूत करने का आह्वान किया। सैफी ने नौजवानों से डॉ. लोहिया के विचारों को आत्मसात करने की अपील भी की। पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अफजाल सैफी के अलावा समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी की राष्ट्रीय सचिव संगीता राहुल, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद चांद, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव संजय यादव, समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद वसीम राहुल, राकेश प्रजापति और महमूद इकबाल कस्सार सहित कई अन्य नेता उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QVxYmDC
Leave a Reply