सपा ने एमएलसी चुनाव के लिए तेज की तैयारियां:प्रयागराज के जिला कार्यलय की समीक्षा बैठक में डिजिटल प्रचार को रफ्तार देने पर जोर

उत्तर प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) के आगामी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी सिलसिले में प्रयागराज के जिला कार्यालय में पार्टी की ओर से आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में रणनीतिक मंथन हुआ। बैठक में विशेष तौर पर झांसी-इलाहाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पिछले चुनाव परिणामों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही आने वाले चुनाव के मद्देनजर संगठन और कार्यकर्ताओं की भूमिका तय करने पर भी चर्चा हुई। बैठक में पार्टी नेताओं ने यह माना कि पिछली बार के चुनाव नतीजों से सबक लेते हुए इस बार नई योजना के तहत काम करना होगा। जिससे बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकें। समीक्षा के दौरान यह बात उभरी कि क्षेत्रीय स्तर पर संगठन को और अधिक सक्रिय करने की आवश्यकता है। इस कड़ी में सपा के फ्रंटल संगठन समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामकरन निर्मल मुख्य अतिथि के रूप में समीक्षा बैठक में शामिल हुए। उन्होंने चुनाव से जुड़ी प्रमुख रणनीतियों और जिम्मेदारियों पर भी गहन विचार-विमर्श किया। युवा कार्यकर्ताओं से कहा कि लोहिया वाहिनी से जुड़े कार्यकर्ता छात्र, बुद्धिजीवी वर्ग और स्नातक मतदाताओं तक पार्टी की बात प्रभावी ढंग से पहुंचाएं। साथ ही स्थानीय मुद्दों और जनता की समस्याओं को केंद्र में रखकर प्रचार अभियान चलाया जाए। जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता शिक्षित और जागरूक तबके से आते हैं। इसलिए संवाद की रणनीति भी उसी स्तर की होनी चाहिए। आगामी चुनाव सिर्फ एक सीट तक सीमित नहीं बल्कि यह प्रदेश की राजनीतिक दिशा को भी प्रभावित करेगा। इसी कारण पार्टी ने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने, बूथ-स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और डिजिटल माध्यमों से प्रचार को रफ्तार देने पर जोर दिया। सपा नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सभी मिलकर एकजुटता के साथ काम करें और सुनिश्चित करें कि आगामी एमएलसी चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर हो। बैठक में यह भी तय किया गया कि जल्द ही क्षेत्रवार कार्ययोजना तैयार कर जिलों तक पहुंचाई जाएगी। ताकि चुनावी समय सीमा से पहले सभी तैयारियां मुकम्मल हो सकें।आगामी दिनों में समाजवादी पार्टी अपने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में क्षेत्रीय सम्मेलन और कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम भी आयोजित करेगी। इन प्रयासों के जरिए सपा का लक्ष्य झांसी-इलाहाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी की पकड़ मजबूत करना और चुनावी सफलता सुनिश्चित करना है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lpJor5x