‘सपा नेता ने अपने रिश्तेदारों के नाम रजिस्ट्री करवा दी’:लखनऊ कमिश्नर के सामने LDA में शिकायत, फरियादी बोला- पट्टा हमारा होना था
लखनऊ के नए कमिश्नर विजय विश्वास पंत से फरियादी ने सपा नेता की शिकायत की। उसने बताया कि नेता राज्यसभा सांसद भी रहे थे। उन्होंने अपनी हनक के बूते जिस जमीन का पट्टा हमारे नाम होना था, उसकी रजिस्ट्री ही उन्होंने अपने रिश्तेदार के नाम करा दी। दूसरे फरियादी ने LDA वीसी के सामने ही शिकायत रखी कि यहां के बाबू आपसे फाइल रुकवा देते हैं। मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के नागरिक सुविधा दिवस में कमिश्नर लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। कार्यक्रम में शहर के लोग अपनी आवास, संपत्ति, नक्शा पासिंग, पंजीकरण, जल निकासी, सड़क, विद्युत आदि की समस्याएं लेकर पहुंचे। कमिश्नर विजय विश्वास पंत और प्राधिकरण वीसी प्रथमेश कुमार ने सभी की समस्याओं पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ‘हमारी जमीनों और मकानों को नेता ने बेच दिया’ ऐशबाग रामनगर से भानुप्रताप जमीन की शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सन 2000 में नजूल नीति आई थी। उसमें हम लोगों को फ्री होल्ड पट्टे होने थे। समाजवादी पार्ट के हमारे इलाके के बड़े व्यापारी नेता ने पट्टे से पहले खेल कर दिया। उन्होंने LDA के अधिकारियों को अपने अपने दबाव में लेकर उस फ्री होल्ड जमीन को अपने रिश्तेदारों के नाम करा दिया। वह नेता राज्यसभा सांसद भी रहे थे। हम लोगों की जमीनों को और इन पर बने मकानों को उन्होंने बेच दिया। ‘LDA ने अवैध बताकर घर ढहाया, मेरे पास नक्शा है’ गोमतीनगर के विकास मिश्र भी प्राधिकरण के नागरिक सुविधा दिवस में पहुंचे। उन्होंने बताया- घर का नक्शा LDA से पास है। इसके बावजूद प्राधिकरण ने अवैध बताकर घर तोड़ दिया। मैंने प्लॉट पत्नी दीपा मिश्रा के नाम 1 करोड़ 15 लाख रुपए में बैंक से ई-ऑप्शन के तहत खरीदा था। इस घर का वाटर टैक्स, बिजली बिल, हाउस टैक्स सहित सभी टैक्स भरते हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण में एक बाबू हैं- दिनेश शुक्ला। वह कर्मचारी नेता हैं और उनके यहां पर वीसी सचिव सहित सभी लोगों से अच्छे संबंध हैं। वह वीसी से जो चाहे आदेश करवाकर फाइलों को गैप करा देते हैं। गोमतीनगर विस्तार की कॉलोनी में अवैध कब्जे गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-6 की वैष्णो कॉलोनी से नीलिमा जोशी भी प्राधिकरण पहुंचीं। उन्होंने शिकायत देने के बाद दैनिक भास्कर से बात की। बताया- कॉलोनी की अध्यक्ष हूं। कॉलोनी में पूरी तरीके से अवैध कब्जा हो रखा है। खाली पड़े प्लॉटों पर लोगों ने झुग्गी-झोपड़ियों बना ली हैं। उसमें रहने वाले लोग आए दिन प्लॉटों में नशा किया करते हैं। कॉलोनी में चोरी भी करते हैं। एक दिन पहले ही एक चोर पकड़ा गया। इन्हें हटाने के लिए मैंने विकास प्राधिकरण में 10 से ज्यादा शिकायत की जा चुकी है। आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है। बिल्डर ने जमीन पर कब्जा कर प्लॉट बेच डाले अशोक कुमार टंडन ने बताया कि तालकटोरा में मीना बेकरी के पास उनकी जमीन है। उस पर एक प्राइवेट बिल्डर ने कब्जा कर लिया है। उस पर प्लॉट काटकर बेच डाला। इस मामले में पुलिस और प्रशासन से शिकायत की गई पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज प्राधिकरण में अफसरों से इसकी शिकायत की गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2JFarKM
Leave a Reply