सपा की रामपुर-सैफई साइकिल रैली रद्द:नहीं मिली परमिशन, अखिलेश यादव ने दिखाई थी हरी झंडी
रामपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रस्तावित साइकिल रैली को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। जिसके कारण यह रद्द हो गई। यह रैली रामपुर से सैफई के लिए निकाली जानी थी। रैली के अध्यक्ष दिनेश यादव लापता बताए जा रहे हैं और पुलिस ने उनका ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। यह ‘पीडीए यात्रा साइकिल रैली’ 2 अक्टूबर को रामपुर से शुरू होकर 9 अक्टूबर को सैफई (इटावा) में समाप्त होनी थी। इसका उद्देश्य मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करना था। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी और सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह को इसका फीता काटकर उद्घाटन करना था। रास्ते में पड़ने वाले सभी जिलों की जिम्मेदारी संबंधित जिलाध्यक्षों को सौंपी गई थी। प्रशासन ने 2 अक्टूबर को धारा 144 का हवाला देते हुए रैली की अनुमति देने से इनकार कर दिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अनुमति न होने के कारण साइकिल पीडीए यात्रा रामपुर से नहीं निकल सकती। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने रैली को स्थगित कर दिया। समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव राम बहादुर सागर ने बताया कि रैली में इस्तेमाल होने वाला दिनेश यादव का ट्रैक्टर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि रैली अध्यक्ष दिनेश यादव से संपर्क नहीं हो पा रहा है और उनकी स्थिति अज्ञात है। जब तक दिनेश यादव से बात नहीं हो जाती, तब तक के लिए पीडीए यात्रा साइकिल रैली को रद्द कर दिया गया है। इस दौरान घनेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव और रोहित सागर सहित कई समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TvPM7W2
Leave a Reply