सपा कार्यकर्ताओं ने रैली में यातायात नियमों का उल्लंघन किया:मुलायम सिंह की पुण्यतिथि पर, वायरल वीडियो पर होगी कार्रवाई

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर एक रैली निकाली, जिसमें यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया गया। यह घटना सरेनी विधानसभा क्षेत्र में हुई। इस रैली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है। वायरल वीडियो में युवा गाड़ियों की खिड़कियों से बाहर निकलकर ‘पीडीए जिंदाबाद’ और ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाते दिख रहे हैं। गाड़ियों के आगे मुलायम सिंह यादव का फोटो फ्रेम लगा था, जबकि पीछे ‘अबकी बार पीडीए सरकार 2027’ के पोस्टर लगे थे। यह काफिला सात चार पहिया वाहनों का था। जानकारी के अनुसार, इस रैली का आयोजन मनीष देव पाल ने किया था। सूत्रों के मुताबिक, मनीष देव पाल सरेनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। वह युवाओं के साथ मिलकर जनता के बीच पूर्ववर्ती सपा सरकार के कार्यों का बखान करते नजर आ रहे हैं। लालगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उन्हें घटना का वीडियो प्राप्त हुआ है। वीडियो के आधार पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uf5iLaI