सनातन हिंदू एकता पदयात्रा:वृंदावन में खुला रजिस्ट्रेशन कार्यालय,साधु संतों ने किया शुभारंभ

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज की 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन के लिए शुरू होने वाली सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए मथुरा के वृंदावन में रमनरेती मार्ग पर कार्यालय खोला गया। जिसका उद्घाटन साधु संतों द्वारा किया गया। इस कार्यालय में उन सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा जो सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में भाग लेना चाहते हैं। सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में दिखेगा सैलाब धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि दिल्ली से वृन्दावन तक की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा सनातन धर्म के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी। सनातनियों का एक ऐसा जन सैलाब जो महाकुंभ में नजर आया था वह फिर से दिल्ली से वृन्दावन के बीच सड़कों पर दिखाई देगा, हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री के प्रयासों को इस यात्रा से बल प्राप्त होगा। यात्रा में शामिल होंगे 2 लाख से ज्यादा लोग सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में प्रमुख रूप से वृन्दावन की ओर से सारी व्यवस्था की देखरेख कर रहे आचार्य मृदुल कान्त शास्त्री ने कहा कि दिल्ली से वृन्दावन की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा ऐसी अभूतपूर्व यात्रा होने वाली है जो कि सनातन धर्म के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी। सभी सनातनियों में गजब का उत्साह है,दिल्ली से जब यात्रा प्रारंभ होगी तब कम से कम दो ढाई लाख लोग इस यात्रा में शामिल होंगे और जब वृन्दावन में समाप्त होगी उस वक्त कम से कम सात आठ लाख व्यक्ति इस यात्रा में मौजूद रहेंगे। बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं होंगे यात्रा में शामिल बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री जी के प्रतिनिधि रोहित रिछारिया ने कहा कि आज वृन्दावन में सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए कार्यालय प्रारंभ किया गया है। लगभग ढाई लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और हमें उम्मीद है आने वाले समय में कम से कम 10-12 लाख लोगों का और रजिस्ट्रेशन होने की संभावना है,उन्होंने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी व्यक्ति को यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह रहे मौजूद कार्यालय उद्घाटन के दौरान आचार्य महामंडलेश्वर हरिदास पीठाधीश्वर स्वामी राधा प्रसाद देव जू महाराज, महंत फूलडोल बिहारी दास महाराज, महंत सुंदर दास महाराज, महंत हरिशंकर दास नागा, महामंडलेश्वर स्वामी रामस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. आदित्यानंद महाराज, महंत सच्चिदानंद महाराज, भागवत प्रवक्ता श्रीकृष्ण चंद्र शास्त्री ठाकुर जी महाराज, रमाकांत गोस्वामी, आर.के.पांडेय, आनंद बल्लभ गोस्वामी, अतुल गोयल, पार्षद सुमित गौतम, गोपाल शर्मा आदि उपस्थित थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2gkxVeo