सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत का मामला:कौशांबी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से कार की पहचान की, गिरफ्तारी में जुटी
कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बरई बंधवा निवासी बुदुन लाल (55) और सुखई (55) के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में जीजा-साले थे और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। जानकारी के अनुसार, दोनों किसी काम से कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा गए थे। वहां से लौटते समय करारी थाना क्षेत्र के मीरापुर मोड़ के पास एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस से मंझनपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर करारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में सोमवार को सीओ मंझनपुर ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। फुटेज के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले चारपहिया वाहन की पहचान कर ली गई है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nABaK0g
Leave a Reply