सगी बहनों के मुंह पर रुमाल बांधकर अपहरण की कोशिश:गोरखपुर में कुर्ता-पायजामा पहने युवक ने दोनों लड़कियों को रोका, चिल्लाने पर भागा
गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 9 साल व 7 साल की दो सगी बहनों के अपहरण की कोशिश की गई है। रविवार रात कुर्ता-पायजामा पहने युवक ने दोनों बहनों को रास्ते में रोककर रुमाल बांधने की कोशिश की। तभी कुत्ते भौंकने लगे और लड़कियां चिल्लाने लगीं। शोर सुनकर आस-पास के लाेग घर से बाहर निकल आए। इसके बाद युवक दौड़ते हुए भाग निकला। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे में भी घटना कैद हो गई है। इसमे एक संदिग्ध युवक दिख रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। घटना रविवार की शाम करीब 8 बजे की है। जगरनाथपुर मोहल्ले में रहने वाले अमित पटवा की 9 वर्षीय बेटी आशी और 7 वर्षीय अराधना घर के पास स्थित जनरल स्टोर पर पेंसिल खरीदने गई थीं। दुकान से लौटते समय सफेद कुर्ता-पैजामा पहने हुए करीब 25 साल का एक युवक दोनों बहनों के पीछे पीछे लग गया। जैसे ही दोनों घर के पास गली में पहुंचीं। वह युवक तेजी से पास आकर रुमाल से उनका मुंह बांधने की कोशिश करने लगा। इसके बाद आशी व अराधना ने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। तभी पास में मौजूद कुत्ता भौंकने लगा। बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए। खुद को घिरता देख युवक पार्क के बगल से भाग निकला। घटना के बाद डरी-सहमी बच्चियां घर पहुंचीं और पिता को पूरी बात बताई। पिता ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। फुटेज में युवक स्पष्ट रूप से आता-जाता दिखाई दिया। इसके बाद रात करीब 10 बजे कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uehbZMC
Leave a Reply