संवेदनशील इलाकों में महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगी:जौनपुर में एडीजी बोले- महिलाएं इनसे अपनी बात आसानी से कर सकेंगी

वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने जौनपुर जिले में पुलिस व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी त्योहारों की तैयारियों की समीक्षा की और प्रशिक्षण ले रहे आरक्षियों से संवाद किया। एडीजी मोर्डिया ने बताया कि उनका यह दौरा मुख्यमंत्री की अपेक्षाओं और पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के अनुरूप पुलिसकर्मियों की सकारात्मक भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से था। उन्होंने प्रशिक्षणरत 700 आरक्षियों से बातचीत की और उन्हें अपनी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। आगामी त्योहारों, विशेषकर नवरात्रि में दुर्गा पूजा पंडालों और रामलीला मंचन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। एडीजी ने जानकारी दी कि मिशन शक्ति के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि इन आयोजनों में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल होते हैं, इसलिए महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु महिला आरक्षियों को तैनात कर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए। पुलिस की व्यवस्था ऐसी हो जिससे असामाजिक तत्व गुंडागर्दी, छेड़खानी या अनावश्यक टिप्पणी न कर सकें, जिससे किसी को असहज महसूस न हो। एडीजी ने चेतावनी दी कि सड़कों पर खड़ी होकर महिलाओं की तस्वीरें या वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कानून के तहत कड़ी सजा का प्रावधान है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी संवेदनशील इलाकों में महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगी। त्योहारों के अलावा भी महिलाएं इन महिला आरक्षियों से अपनी बात आसानी से कर सकेंगी। इसका भी ध्यान रखा जाएगा। ऐसे लोग, जिनकी समाज में कहीं न कहीं नकारात्मक भूमिका रही है, चिन्हित किए जा रहे हैं। उन्हें पुलिस द्वारा ‘रेड कार्ड’ दिया जा रहा है जिससे वे कोई गलत काम न करें; यदि करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभी तो कुछ दिनों में हुई तमाम घटनाओं के अनावरण पर उन्होंने कहा कि कुछ घटनाओं की समीक्षा की जा रही है। किन्हीं कारणों से कभी-कभी अनावरण में समय लगता है, जैसे कभी कोई सबूत नहीं मिल पाते। हम लोग 100 प्रतिशत आश्वस्त करते हैं कि जिन मामलों में खुलासे नहीं हुए हैं, उनमें तकनीकी इस्तेमाल कर मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा। यदि हमने एफआईआर दर्ज कर ली है तो उसका खुलासा जरूर करेंगे। अन्य जनपदों से तकनीकी सहयोग से सभी मामलों का खुलासा किया जाएगा। ‘आई लव मोहम्मद’ और ‘आई लव महादेव’ पर उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि सामाजिक दृश्य से सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए किसी को कहीं बख्शा नहीं जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eaGTJvy