संभल में 6 मिमी बारिश रिकॉर्ड:तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़त, बिजली पोल टूटकर गिरा, 20 गांव की बिजली प्रभावित

संभल में एक घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों का मौसम बदल गया है। इसके चलते सुबह और रात में सर्दी का एहसास होने लगा है। लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के कारण खेतों में कटी पड़ी धान की फसल बर्बाद हो गई है। संभल तहसील क्षेत्र के असमोली ब्लॉक के ऐंचौड़ा कम्बोह, असमोली, दरियापुर, भटोला, सिंहपुरसानी, देहपा, अकबरपुर गहरा, दुगावर सहित 25 से अधिक गांवों में बारिश हुई है। मंगलवार रात 11 बजे शुरू हुई एक घंटे की मूसलाधार और उसके बाद एक घंटे तक रिमझिम बारिश से तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बुधवार सुबह यह 2 डिग्री बढ़कर 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अनुमान है कि इस दौरान 6 मिमी बारिश हुई। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से खेतों में कटी पड़ी धान की फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है। इस बारिश से उड़द, बाजरा और ईख (गन्ने) की फसल करने वाले किसानों को लाभ हुआ है, लेकिन धान और सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। शहजादी सराय के किसान दिनेश कुमार ने बताया कि पहले भी बारिश से धान की फसल खराब हो चुकी थी, और अब भी खेतों में पड़ी धान की फसल पूरी तरह बेकार हो गई है। ऐंचौड़ा कम्बोह क्षेत्र के किसान संसार सिंह ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रात भर की तेज बारिश के बाद मौसम बदला है, और तीन दिन से हो रही बारिश से किसान खेतों में कटी पड़ी धान की फसल को लेकर चिंतित हैं। बीते दिन गंगा किनारे वाली तहसील गुन्नौर क्षेत्र के ब्लॉक रजपुरा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सोमवार को 3 घंटे की तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ, वहीं संभल तहसील के थाना कैलादेवी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में तेज आंधी की वजह से बिजली की लाइन और खंभे, 20 से अधिक पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए, इस इलाके के 20 गांव की बिजली प्रभावित हुई

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Kz53vLo